झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किस तरह नदी में समा गया मकान, देखें LIVE VIDEO - अररिया खबर

जिले में बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. जिले में भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर है. इसके साथ ही लोगों के घरों में 4-5 फीट पानी भर गया है, जिससे लोग पलायन करने पर मजबूर हैं.

people-faces-many-problems-due-to-heavy-rain-in-araria
नदी में समा गया मकान

By

Published : Sep 28, 2020, 5:22 PM IST

अररिया: जिले सहित नेपाल के तराई इलाकों में लगातार चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जिले में बहने वाली सभी नदियां उफान पर है. बारिश का पानी घरों और स्कूल भवनों में प्रवेश कर चुका है. इस बाढ़ से लोगों को जीवनयापन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट


बाढ़ का कहर शुरू
जिले में एक बार फिर बाढ़ का तांडव शुरू हो गया है. जिले में दर्जनों घर पानी में समा गए हैं. जिले से होकर बहने वाली नुना, परमान, बकरा, घाघी, कनकई और रतवा नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इसके कारण सिकटी, कुर्साकांटा प्रखण्ड के कई गांव में फिर से बाढ़ आ गई है. पानी का बहाव इतना तेज है कि अब नदी घर और स्कूल को अपनी धारा में समा रही है.

स्कूल में घुसा पानी


लोग पलायन करने को मजबूर
सिकटी में नूना नदी के धारा परिवर्तन होने से प्राथमिक विद्यालय ईदगाह टोला नदी में समा गया है. इससे लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं बकरा नदी ने भी कई गांव में कहर बरपाया है. नदी के किनारे बसे पीरगंज, डैनिया, तीरा खारदह , परड़ीया, सतबेर, ठेंगापुर, जागीर, रामनगर पोठिया, ढेंगरी जैसे दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया है. सभी लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. वहीं कई जगह सड़क और पुल पर भी 4 से 5 फीट पानी चल रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. इस प्रखंड में इस साल सातवीं बार बाढ़ चुकी है, जिससे लोग काफी परेशान हो गए हैं. वहीं प्रशासन के माध्यम से कोई व्यवस्था न किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details