रांची: कोरोना के मद्देनजर पूरे देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई है. लोगों को दिक्कत न हो इस मद्देनजर रांची जिला प्रशासन और मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से अनाज का वितरण किया जा रहा था. अत्यधिक भीड़ की वजह से बांटने का काम बीच में ही रोक दिया गया. जिसके बाद लोग उग्र हो गए.
अनाज वितरण को बीच में रोकने से लोग नाराज हो गए. भीड़ इतनी उग्र हो गई कि मिशन ग्रुप फाउंडेशन के सदस्यों के साथ पहले तो अभद्र व्यवहार की, उसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी.