झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: अवैध रूप से चल रहे कचरा डंपिंग यार्ड को लोगों ने किया बंद, सफाई अभियान जारी - रांची के नामकुम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहा कचरा डंपिंग यार्ड

रांची में अवैध रूप से जमा कचरा डंपिंग यार्ड को स्थानीय लोगों ने बंद कर दिया, साथ ही जेसीबी से उसमें जमा कचरे को खाली कराया.

रांची: अवैध रूप से चल रहे कचरा डंपिंग यार्ड को लोगों ने किया बंद
People closed illegal dumping yard in Ranchi

By

Published : Aug 2, 2020, 8:36 PM IST

रांची: जिले के नामकुम दुर्गा सोरेन चौक के समीप सालों से अवैध रूप से जमा कचरे के डंपिंग यार्ड को स्थानीय लोगों ने बंद कर दिया, साथ ही जेसीबी से उसमें जमा कचरे को खाली कराया. पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगों की ओर से नगर निगम और राजधानी से आने वाले सभी कचरा को यहां डंपिंग कराने पर रोक लगाई गई थी.

स्थानीय लोगों का बयान

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित

रांची के नामकुम क्षेत्र में स्थानीय लोगों की ओर से एक मुहिम चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से फेंके जाने वाला कचरा डंपिंग यार्ड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और नगर निगम की ओर से बनाए गए जगहों पर ही कचरा फेंकने को लेकर बैनर और होर्डिंग के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. वार्ड परिषद, स्थानीय विधायक सहित सभी नवयुवकों ने यह सफाई अभियान का पिछले कई दिनों से बीड़ा उठाया है, जिसके तहत बरसात के दिनों में फैलने वाली बीमारियों से निजात पाया जा सके. पिछले दिनों रांची नगर निगम की गाड़ियों को भी इन लोगों ने जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details