रांची:कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में संकट की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में गरीब और असहाय लोगों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है. गरीबों को भोजन, किट और सुरक्षा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास मे लोग जुटे हुए है.
गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग सावधानी बरतने की सलाह
कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में संकट की स्थिति बनी हुई है. तमाम डॉक्टर से लेकर वैज्ञानिक इस महामारी से निजात दिलाने को लेकर शोध में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक इस महामारी को रोकथाम के लिए कोई भी दवाई नहीं बन पाया है. इसे लेकर भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है, जिसके कारण पूरे देश में अपात स्थिति बनी हुई है. सरकार लगातार इस महामारी को रोकने के लिए सावधानी बरतने को कह रही है. इसे देखते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश की ओर से गरीबों के बीच 500 मास्क का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सौरभ तिवारी, समाजसेवियों ने भी की मदद
दुमका: जिले के जामा प्रखंड अंतगर्त लकडा़ पहाडी़ गांव में समाजिक कार्यकर्ताओं ने करीब एक दर्जन गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन मुहैया कराया. सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते कारण गरीब परिवारों को खाने-पीने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वो बाहर कमाने नहीं जा पा रहे है.. इसी को देखते हुए प्रत्येक परिवार को पांच किलो चावल, एक किलो दाल, आधा किलो सरसों तेल, दो किलो प्याज, तीन किलो आलू और आधा किलों चावल का वितरण किया गया.
गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग गिरिडीह: बगोदर थाना गेट के पास सामुदायिक भोजनालय शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से महानगरों से लौटने वाले लोगों को पुलिस की ओर से भोजन का वितरण किया जा रहा है. इसका उद्घाटन थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह और सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से की.
गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सौरभ तिवारी, समाजसेवियों ने भी की मदद
सिमडेगा: कोरोना वायरस के संक्रमण और आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिला आपदा राहत कोष का गठन किया है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उपचार हेतु पहल की जा सके. इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या A/C 11443845411, IFSC code- SBIN0001091 पर सहायता राशि भेज सकते हैं. उपायुक्त ने अपने पदाधिकारी और कर्मियों से भी यथासंभव सहयोग की अपील की है.
निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
वहीं, दूसरी ओर सिमडेगा एसपी संजीव कुमार के दिशा-निर्देश पर सभी थानों में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है, साथ ही कोरोना वायरस के व्यापक प्रभाव को देखते हुए इसमें शामिल कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें मेडिकेटेड मास्क, ग्लव्स और हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्ध कराया गया है, ताकि स्वच्छता का समुचित ध्यान रखा जा सके. भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी कर्मियों को दिया गया है.
गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग ये भी पढ़ें-एक ही घर में फंसे 60 लोग, कोरोना संक्रमण का है खतरा
पाकुड़:कोरोना वायरस के महामारी से निपटने के लिए जिले में जनप्रतिनिधि भी सामने आ गये है. सांसद और विधायकों ने जिला प्रशासन को 90 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है. सांसद विजय हांसदा 30 लाख, विधायक स्टीफन मरांडी 20 लाख, मंत्री आलमगीर आलम 15 लाख, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने 25 लाख रूपये अपनी निधि से कोरोना वायरस से बचाव, उपचार और रोकथाम में खर्च किये जाने को लेकर अनुशंसा की है. मामले में डीसी कुलदीप चैधरी ने बताया कि सांसद की ओर से 30 लाख रूपये की राशि अपनी निधि से देने का अनुशंसा पत्र मिला है.
गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग