रांची: लॉकडाउन के दौरान दिन रात प्रशासन के लोग सड़कों पर हैं और लोगों को समझा-बुझाकर घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. तमाम चौक-चौराहों पर दुकान आदि बंद हैं. ऐसे में आम राहगीरों तक जरूरत के सामान पहुंचाने के लिए कई संगठन, पुलिसकर्मी और आम लोग आगे आ रहे हैं.
चौक-चौराहों में कई ऐसे लोग मिल रहे हैं जो पुलिसकर्मियों, रिक्शा चालक या फिर गरीबों के बीच जरूरत के सामान देने का काम कर रहे हैं. पूरे देशभर में लॉकडाउन है और ऐसे में सड़कों पर अपनी ड्यूटी पुलिसकर्मी निभा रहे हैं. ऐसे में उनको पानी चाय देने के लिए कई समाजसेवी लोग आगे आ रहे हैं और जरूरत का सामान देने का काम कर रहे हैं.