झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बेड़ो में लोगों ने जतरा स्थल पर निर्माणाधीन घर को तोड़ा, झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल - Jharkhand news

रांची के बेड़ो में मांडर थाना इलाके में आदिवासियों की उग्र भीड़ ने रैयती जमीन पर निर्माणाधीन घर को ना सिर्फ ध्वस्त कर दिया (People broke under construction house). इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को भी मारकर घायल कर दिया.

people broke under construction house
people broke under construction house

By

Published : Dec 1, 2022, 10:40 PM IST

बेड़ो,रांची:मांडर थाना क्षेत्र के सरगांव में जतरा स्थल पर अवस्थित रैयती जमीन पर निर्माणाधीन घर को गुरुवार दोपहर हजारों की संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों ने ध्वस्त कर दिया (People broke under construction house). पुलिस उग्र भीड़ को शांत करना की कोशिश की इसमें मांडर थाना तीन पुलिस कर्मी घायल हुए. घायलो में एक आरक्षी अवर निरीक्षक, एक हवलदार और एक जवान सहित अंचल के कर्मी शामिल हैं.

मिली जानकारी अनुसार, गांव के ही झारखंड पुलिस के जवान मंगरा उरांव अपना घर बनावा रहे थे. मंगरा उरांव का कहना है कि इस जमीन को लगभग चालीस वर्ष पहले उनके पिता राम उरांव ने तत्कालीन जमींदार के वंशजों से खरीदी थी जो लगभग अड़तांलिस डिसमिल है. वहीं दूसरी तरफ आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि इस जमीन पर बरसों से आदिवासी समुदाय के लोग इंद जतरा का आयोजन करते हैं. ऐसे में किसी भी कीमत में इस जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा. इसी बात को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग बाजा गांजा सरना झंडा के साथ परम्परागत हरवे हथियार के साथ चालीस पड़हा के अठाइस गांव के लोग जमा हुए.

इसके बाद उग्र भीड़ ने निर्माणाधीन घर को अंचल और पुलिसकर्मी की उपस्थिति में ध्वस्त कर दिया. यही नहीं घर के निर्माण के लिए वहां रखे गए ईंटों को भी चूर कर दिया. इसके अलावा पूरे खाली स्थान को सरना झंडा गाड़कर घेर दिया. घर को ध्वस्त करने के बाद वहां पारंपरिक नृत्य किया गया और फिर ग्रामीण वहां से चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details