रांची:राजधानी के बरियातू स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए अचानक भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमर गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. दरअसल लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार की ओर से गरीबों के खाते में कुछ पैसे भेजे जाने की सूचना लोगों को मिली थी. इसे लेकर लोग अपना खाता खुलवाने के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक में पहुंच गए.
लोगों में खाता खुलवाने की होड़
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करते रहे, लेकिन लोग खाता खुलवाने की होड़ में प्रशासन की अपील को अनसुना करते दिखे. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह बताते हैं कि सभी बैंक नहीं खुले रहने की वजह से लोगों की भीड़ पिछले तीन-चार दिनों से इसी बैंक में उमड़ रही है और बैंक में मात्र 3 स्टाफ होने के कारण खाता खुलवाने की प्रक्रिया में भी गति नहीं हो पा रहा है. इसीलिए भीड़ में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.