झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: दुर्गा पूजा के आयोजन स्थल को लेकर विवाद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - people did road jam in ranchi

राजधानी के डीएवी हेहल के पास स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने बताया इस जगह हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. लेकिन अभी सरना स्थल बोलकर दुर्गा पूजा मनाने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया, जिससे वे आक्रोशित हैं.

दुर्गा पूजा को लेकर विवाद
दुर्गा पूजा को लेकर विवाद

By

Published : Oct 13, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:59 PM IST

रांची:राजधानी केडीएवी हेहल के पास स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे कटहल मोड़ और पिस्का मोड़ से आने वाली गाड़ी पूरी तरह जाम में फंसी हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंडरा ओपी की पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों को जाम हटाने के लिए समझा बुझा रही है. लेकिन स्थानीय लोग महिलाओं के साथ पूरी तरह रोड को जाम किए हुए हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

जाम कर रहे लोगों ने बताया इस जगह हर साल दुर्गा पूजा मनायी जाती है और पिछले साल भी मांडर विधायक बंधु तिर्की की पहल पर इस जगह दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था. लेकिन अभी आदिवासी समुदाय के लोगों ने सरना स्थल बोलकर दुर्गाा पूजा मनाने वाले लोगों को वहां से हटा दिया है. इसी वजह से वहां के लोग काफी आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में महिला या पुरुष ने सड़क को जाम कर दिया.

पढ़ें-रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

विधायक ने किया उद्घाटन

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया है आदिवासी नेता बंधु तिर्की के पहल पर ही इस जगह दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इसका उद्घाटन विधिवत मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पिछले साल किया था. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर आदिवासी समुदाय ने दुर्गा पूजा मनाने की इस जगह अनुमति नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details