रांची:राजधानी के मेकॉन चौक के पास बस्ती के लोगों का हंगामा लगातार दूसरे दिन भी जारी है. ई-रिक्शा चालक रामनाथ महतो की पिटाई से मौत से नाराज बस्ती वालों ने रामनाथ के शव के साथ मेकॉन चौक को जाम कर दिया है. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद मौके पर मौजूद हटिया डीएसपी राजा मित्रा से बातचीत के बाद सड़क से लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने बस्ती वालों को आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे. सीथ ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें:रांची के मेकॉन आवासीय परिसर के पास लोगों ने किया हंगामा, ई रिक्शा चालक की मौत के बाद लगाए गंभीर आरोप
ईलाज के दौरान हुई थी रिक्शा चालक की मौत:ई-रिक्शा चालक की मौत से नाराज मेकॉन बस्ती के लोगों ने शव के साथ रांची के मेकॉन चौक के पास सड़क जाम कर दिया. मेकॉन के गार्डों ने ई-रिक्शा चालक रामनाथ की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान रामनाथ की मौत हो गई. मामले को लेकर बुधवार को भी बस्ती वालों ने हंगामा किया था. गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रामनाथ का शव पहुंचा, आक्रोशित बस्ती वाले एक बार फिर उग्र हो गये और शव के साथ उन्होंने मेकॉन चौक को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस के समझाने और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
प्रदर्शन के कारण पूरा डोरंडा हुआ जाम:डोरंडा, धुर्वा, हरमू और मेन रोड तक पहुंचने के लिए मेकॉन चौक मुख्य मार्ग है. बस्ती वालों के शव के साथ प्रदर्शन के कारण जगह-जगह सड़क जाम हो गई थी. सड़क पर वाहनों को लंबी कतार लग गई थी. इस जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.