झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फैशन जगत से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा, कहा- बेहतरीन है पहल, बढ़ रही है जागरूकता

राजधानी में फैशन जगत से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा है. उनका कहना है कि ईटीवी भारत की पहल बेहतरीन है. यही वजह है कि उग्रवादी क्षेत्र होने के बावजूद भी पहले चरण के चुनाव में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक रहा है.

People associated with fashion world praised ETV India's campaign
फैशन जगत से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा

By

Published : Dec 1, 2019, 3:09 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. उग्रवादी क्षेत्र होने के बावजूद भी मतदान का प्रतिशत संतोषजनक रहा. अभी और चार चरण के चुनाव होने बाकी हैं. ऐसे में चुनाव आयोग के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठन और ईटीवी भारत की टीम भी मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर लगातार मुहिम चला रही है और इस मुहिम का समर्थन चारों ओर से मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत की पहल है बेहतरीन
इसी के तहत फैशन जगत से जुड़े लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा और कहा कि इस मुहिम का असर पहले चरण के मतदान में भी दिखा है. ईटीवी भारत की पहल बेहतरीन है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत की ओर से लगातार खबरों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है. विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कॉलेज कैंपस के अलावे हर वर्ग के बीच पहुंचकर ईटीवी भारत 'पहले मतदान फिर जल जलपान और फिर सारा काम' स्लोगन को दोहरा कर उन्हें जागरूक कर रही है और इसका असर भी दिखने लगा है.

ये भी पढ़ें-आम नहीं बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली, पति रह चुके हैं तीन बार विधायक

लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
लोग इस मुहिम को बेहतरीन बता रहे हैं और हमारे इस मुहिम के साथ जुड़कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं, साथ ही मतदान कैसे करें इसकी भी जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में फैशन जगत से जुड़े लोगों ने हमारे इस मुहिम को सराहा और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details