झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे का मौका और राजभवन उद्यान का दीदार, 85 हजार लोगों ने किया उद्यान का अवलोकन - राजभवन उद्यान पहुंचे सैलानी

रांची के राजभवन उद्यान का दीदार करने वेलेंटाइन डे के दिन कुल 85 हजार 927 सैलानी पहुंचे. वेलेंटाइन डे के दिन कपल्स के साथ-साथ लोग अपने पूरे परिवार के साथ उद्यान में पहुंचे और वेलेंटाइन-डे का लुत्फ भी उठाया. देखें लोगों ने वेलेंटाइन-डे पर क्या कहा?

People arrive at the Raj Bhavan garden on Valentine Day
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 14, 2020, 6:17 PM IST

रांची: शहर में राजभवन उद्यान का दीदार करने 13वें भी दिन भी बढ़-चढ़कर लोग पहुंचे, लेकिन आज के दिन इस उद्यान में प्रकृति और तरह-तरह के फूलों के बीच वेलेंटाइन-डे का मौका कुछ खास रहा.

देखें पूरी खबर

ज्यादातर लोग अपने पूरे परिवार के साथ उद्यान में पहुंचे और वेलेंटाइन-डे का लुत्फ उठाया. वहीं, कपल्स भी अन्य पार्कों की जगह इसी उद्यान में आकर घूमना ज्यादा पसंद करते दिखे. गौरतलब है कि 1वें दिन इस उद्यान का अवलोकन करने कुल 85 हजार 927 सैलानी पहुंचे.

7 फरवरी से शुरू हुए वेलेंटाइन वीक का 14 फरवरी को समापन हो गया और वेलेंटाइन डे के मौके पर राजधानी रांची के बीच स्थित राजभवन उद्यान में लोगों की भीड़ उमड़ी. वैसे तो रोजाना इस उद्यान में हजारों लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन आज का दिन प्रेमी युगल के लिए यह उद्यान कुछ खास रहा.

ये भी देखें-चतरा में ट्रक ने दारोगा समेत BJP नेता को रौंदा, नेता की मौत

आज के दिन एक से बढ़कर एक कई वैरायटी के फूलों के बीच प्रकृति की गोद में लोग आनंद उठाते दिखे. साथ ही पूरे परिवार के साथ भी लोग वेलेंटाइन-डे मनाने के लिए इस उद्यान में पहुंचे. गौरतलब है कि 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए इस उद्यान को खोला गया था, लेकिन 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति का आगमन राजभवन में हो रहा है. इसी के मद्देनजर 16 फरवरी की जगह 23 फरवरी यानी कि रविवार को आम लोगों के लिए यह उद्यान खोला गया है, हालांकि 14 फरवरी को बढ़-चढ़कर इस उद्यान में लोग पहुंचे और 13वें दिन उद्यान का जमकर लुत्फ उठाया.

ईटीवी भारत की टीम ने यहां पहुंचे लोगों से जब बात की तो अधिकतर लोगों का कहना था कि वेलेंटाइन-डे का मौका है और इतने खूबसूरत उद्यान को देखने और घूमने का अवसर मिला है. ये एक बेहतरीन संजोग है, आज लोग बढ़-चढ़कर इस उद्यान में घूमने पहुंचे हैं. 13वें दिन इस उद्यान में लगभग 85 हजार 927 लोग दीदार करने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details