रांची: राजधानी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन गाइडलाइन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं और रांचीवासियों से भीड़-भाड़ से बचने और गाइडलाइन का पालन करते हुए ही घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आम लोगों में कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर जागरूकता कम दिख रही है. कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास के क्षेत्र में आम लोग सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार करते नजर आ रहे हैं.
कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा जिला प्रशासन, कई लोग अब भी उड़ा रहे नियम की धज्जियां - रांची कोरोना न्यूज
राजधानी रांची में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में काम कराने आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर घंटों बैठे भी दिख रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए सभी को एकजुट होकर सरकार और जिला प्रशासन के गाइडलाइन को मानना चाहिए. दुकानों के खिलाफ हो रहे कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब दुकान और प्रतिष्ठान जागरूक हुए हैं और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, फिर भी और जागरूक होने की जरूरत है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.