झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के नामकुम साप्ताहिक बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन बेखबर - रांची के साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी

रांची के नामकुम साप्ताहिक बाजार में लोग कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ भी किसी तरीके की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का डर है.

नामकुम के साप्ताहिक बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
नामकुम के साप्ताहिक बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Oct 2, 2020, 4:55 PM IST

रांची:जिले के नामकुम में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग बिना मास्क लगाए भीड़ लगाकर सब्जियां खरीद रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सुबह से ही मंडियों में हजारों की संख्या में सब्जी खरीदने वाले लोग बिना मास्क से सामानों की खरीदारी करते हैं, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने के डर है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

बाजार में आने वाले लोग निडर होकर सामानों की खरीदारी करते हैं. पूरे बाजार में इक्के दुक्के लोग ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी हिदायत का पालन करते हुए इस बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है. सुबह से शाम तक लगभग इस बाजार में हजारों लोग आते हैं. सामानों की खरीदारी करने के लिए विशेष तौर पर इस बाजार में अस्थाई रूप से लगाने वाले दुकानदार भी मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें:रांचीः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में महिला समेत दो गिरफ्तार, सैकड़ों बेरोजगारों से एक-एक हजार ठगने का आरोप

झारखंड में 80,000 के पार कोरोना मरीजों की संख्या

झारखंड में 80,000 के पार कोरोना मरीजों की संख्या हो चली है. ऐसे में शहर के साथ-साथ अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण की संभावना ज्यादा दिख रही है. साप्ताहिक बाजार लगने की वजह से इस बाजार में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. आने वाले समय में प्रशासन की ओर से अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो और स्थिति बदतर होने की संभावना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details