झारखंड

jharkhand

रांची में बिना मास्क बाहर निकल रहे लोग, हाथ जोड़कर समझा रही पुलिस

By

Published : Mar 18, 2021, 3:30 PM IST

कोरोना एक बार फिर भयावह रूप लेने लगा है. इसको लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं पहने वालों से फाइन भी वसूला जा रहा है. पुलिस लोगों को हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील कर रही है.

Negligence in wearing masks in ranchi
रांची में बिना मास्क बाहर निकल रहे लोग.

रांची:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. गुरुवार से मास्क को लेकर राजधानी रांची सहित झारखंड के अन्य शहरों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. मास्क नहीं पहने वालों से फाइन भी वसूला जा रहा है. इसके बावजूद रांची में मास्क को लेकर घोर लापरवाही देखने को मिल रही है. पुलिस वाले सड़क पर लोगों को हाथ जोड़कर समझाते नजर आए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:गोपालक ने आपदा को अवसर में बदला, लॉकडाउन में शुरू किया नया रोजगार, दूसरों को दी नौकरी

रांची में ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. चेकिंग के दौरान ज्यादातर लोगों के पास से मास्क मिला लेकिन लोगों ने उसे पहना नहीं था. लोग जेब में मास्क लेकर चलते हैं.

छात्रों को भी हाथ जोड़कर समझा रही पुलिस.

संक्रमण चेन रोकने के लिए सख्त कदम

कोरोना एक बार फिर भयावह रूप लेने लगा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. सरकार लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को सैनिटाइज करने को कह रही है. डीसी, एसएसपी, एसडीओ समेत कई अधिकारी शहर में घूम-घूमकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. रांची एसडीओ खुद दुकानों और प्रतिष्ठानों में जाकर दुकानदारों को चेता रही हैं कि वह हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. साथ ही प्रतिष्ठान में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनने की हिदायत दें. नियम तोड़ने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया जाएगा.

पुलिसकर्मी भी मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details