झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने रांची के सुदूरवर्ती इलाकों में मुश्किल की जिंदगी, 'महुआ' खाकर लोग कर रहे गुजारा - People forced to eat mahua in Monajra

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सरकार की ओर से लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हर एक व्यक्ति तक खाने-पीने की चीजें पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन झारखंड में एक ऐसा सुदूरवर्ती इलाका है, जहां सरकार की कोई योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है. इस वजह से लोग महुआ खाने को मजबूर हैं.

रांची के मौनाजरा में लोग महुआ खाने को मजबूर
People are living by eating mahua In rural area of Ranchi

By

Published : Apr 18, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 10:53 AM IST

रांची: कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है, ताकि इस वैश्विक महामारी से देश को बचाया जा सके. लेकिन इस वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में आपात की स्थिति बनी हुई है. लोगों को खाने-पीने की दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ रहा है. सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर गरीब तबके के लोगों तक भोजन मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास की जा रही है, लेकिन यह प्रयास सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित रह जा रही है.

देखें स्पेशल खबर

नहीं पहुंच पा रही है सरकार की योजनाएं

ग्रामीण सुदूरवर्ती इलाकों की बात करें तो यहां न ही सरकार की योजनाएं पहुंच पाती हैं और न ही सामाजिक संगठनों का कोई लाभ लोगों को मिल पाता है. सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण शायद इन लोगों तक किसी की निगाहें नहीं पहुंच पाती हैं. खासतौर पर हम बात कर रहे हैं रांची से लगभग 45 किलोमीटर दूर सिमलबेड़ा टीओपी के मौनाजरा गांव की, जो चारों ओर से पहाड़ों से गिरा हुआ है और कल तक यह जगह नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में मशहूर था. शायद यही कारण है कि सरकार की योजनाएं या फिर सामाजिक संगठनों की निगाहें इस गांव तक नहीं पहुंच पाती है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 को लेकर बैठक, लॉकडाउन के मानदंडों का अनुपालन करने का डीसी-एसपी ने दिया निर्देश

लोगों को हो रही है काफी दिक्कत

लॉकडाउन के कारण इस गांव के लोगों की स्थिति काफी मुश्किल भरी है. यहां के लोगों तक शायद सामाजिक संगठनों या सरकार की ओर से राशन पहुंचाने का काम नहीं किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि लोग महुआ खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं. इन लोगों को यह भी पता नहीं है कि इसे खाने से इन्हें फायदा होगा या नुकसान. इनका कहना है कि वो गरीब है और अपनी भूख मिटाने के लिए इसे खा रहे हैं.

महुआ खाने को मजबूर हैं लोग

इन इलाकों में पेट की भूख को शांत करने के लिए लोग पेड़ों से महुआ तोड़कर लाते हैं और फिर उसे पानी में उबालकर खाते हैं. एक महिला का कहना है कि वे लोग लकड़ी बेचकर अपना जीवन-यापन कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन होने से बाजार बंद हो गया. इस वजह से अब उनलोगों के पास कोई काम नहीं है, जिससे उन्हें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरन पेट भरने के लिए वो पेड़ से महुआ तोड़कर खुद भी खा रहे हैं और अपने बाल-बच्चों को भी खिला रहे हैं. एक बूढ़ी महिला से जब पूछा गया तो वो सिर्फ एक ही बात कह रही है कि कुछ खाने को दो, खाने को दो. इस महिला को ना तो वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा है और ना ही राशन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 को लेकर बैठक, लॉकडाउन के मानदंडों का अनुपालन करने का डीसी-एसपी ने दिया निर्देश

भोजन सामग्री का वितरण

इस संकट की स्थिति को देखते हुए सरकार से लेकर सामाजिक संगठन भी अपने-अपने तरीके से गरीब तबके के लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शायद सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण इन गरीबों तक कोई लाभ नहीं पहुंच पाता है. हालांकि न्यूज कवरेज के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इन लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया था, लेकिन जरूरत है कि सरकार और सामाजिक संगठनों को भी ऐसे सुदूरवर्ती इलाकों को चिन्हित कर राशन और जरूरत के सामान मुहैया कराने की.

Last Updated : Apr 19, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details