रांचीः दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही राजधानी के लोगों को अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. 2 दिन पहले हुई बारिश के बाद निकल रही तेज धूप ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. बदलते मौसम के कारण कई बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. मरीजों को सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का दंश अलग से झेलना पड़ रहा है.
बारिश से बढ़ी बीमारियां
सदर अस्पताल के ओपीडी में बैठे डॉक्टर एचआर सिंह ने बताया कि रांची में हुई लगातार बारिश के बाद बैक्टीरिया के पनपने और जगह-जगह पानी जमने की वजह से लोग वायरल, इनफ्लुएंजा डेंगू जैसी कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. डॉक्टर एच आर सिंह बताते हैं कि ज्यादातर बीमारी बारिश के पानी के जमने की वजह से होती है. जिस वजह से इन बीमारियों से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा बारिश के गंदे पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में कम से कम 30 फीसदी मरीजों की संख्या बढ़ गई है, वहीं, इंडोर में मरीजों की संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है.