झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल को लेकर उत्साहित हैं लोग, पिकनिक स्पॉट पर जमकर कर रहे मस्ती - picnic in ranchi

रांची के रॉक गार्डन में नए साल को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने अपने अनुभव साझा किए.

रांची में नए साल पर जश्न, रांची में नया साल, रांची में पिकनिक स्पॉट, रांची में पिकनिक, रांची में पर्यटक, रांची में जश्न, रॉक गार्डन, रॉक गार्डन रांची, रांची के पिकनिक स्पॉट, picnic in ranchi, picnic spot in ranchi
पर्यटक

By

Published : Dec 31, 2019, 7:11 PM IST

रांची: नए साल के स्वागत के साथ ही लोगों का पिकनिक स्पॉट पर आना-जाना लगा रहता है, लोग इस दौरान घूमना-फिरना इंजॉय करते हैं. ऐसे में नया साल जैसे ही दस्तक देने जा रहा है पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. इसी के मद्देनजर राजधानी रांची के कांके स्थित रॉक गार्डन में मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान यहां आए सैलानियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने अनुभव शेयर किए.

देखें क्या कहते हैं पर्यटक

ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: इन 10 खबरों से झारखंड हुआ गौरवान्वित


लें खुश रहने का संकल्प
ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए लोगों ने बताया कि वे नए साल को लेकर काफी उत्साहित हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने अपने नए संकल्प भी साझा किए. लोगों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले साल में सभी खुश रहने का संकल्प लें. वहीं इस दौरान रॉक गार्डन घूमने आए लोग काफी खुश भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details