रांची:राज्य में कोरोना संक्रमण(corona pandemic) पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार लोगों से लॉकडाउन(lockdown) का पालन करवा रही है. इसी के मद्देनजर हर रविवार लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. लोग भी पूरी तरह नियमों का पालन करते दिख रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. कम से कम लोग देखे जा रहे हैं, वहीं दुकानें और बाजार भी बंद पड़े हैं. केमिस्ट राज्य सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं कि इन हालातों में दवा दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड फार्मेसी इंस्टीट्यूट के गेट पर तालाबंदी, परीक्षा नहीं लिए जाने से स्टूडेंट्स का धरना
रांची की अगर बात करें तो रविवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कम से कम लोग सड़क पर दिख रहे हैं. सिर्फ जरूरी सामानों के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में वही लोग बाहर निकल रहे है, जिन्हें दूध या फिर दवाई की जरूरत है. इसी को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने राजधानी के मुख्य चौराहे बूटी मोर और मेडिकल चौक का जायजा लिया. लोग जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. खासतौर पर बाहर निकलते समय भी लोग मास्क और दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं.