रांची: कोरोना की भयावहता को लेकर इन दिनों कई तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और वैक्सीन के प्रति जागरूक हों, इसके लिए युवाओं की टोली इन दिनों सड़कों पर बेहद ही आकर्षक ढंग से चित्रकारी कर लोगों को कोरोना से सचेत करने की कोशिश कर रहे हैं. महर्षि सेवा संस्थान के बैनर तले ऐसे ही कुछ युवाओं ने राजधानी के अलवर्ट एक्का चौक पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों में रहने का संदेश दिया.
इसे भी पढे़ं: अजब गजब! मृत पुलिसकर्मी की वाहन चेकिंग में लगी ड्यूटी, नहीं पहुंचे तो सजा भी सुना दी
अलवर्ट एक्का चौक पर रंगों और कूची के सहारे कोरोना का चित्र बनाया गया है. युवा कलाकार जितेंद्र के अनुसार कोरोना यह कलाकारी कोरोना का भयावह रूप बताने के लिए काफी है. उन्होंने बताया है कि कोरोना गंभीर बीमारी है, इसके बाबजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं, जिसके कारण कोविड मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और इसने एक विकराल राक्षस का रूप धारण कर लिया है. उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए लोगों को घर पर रहने और सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया.
चित्रकारी से लोगों को जागरूक करने की कोशिश
कलाकार सुनील कुमार ने कहा कि घर पर रहकर लोग अपने साथ-साथ दूसरों के जान की भी रक्षा कर सकते हैं, चित्रकारी के जरिए लोगों से टीका लगाएं, सुरक्षित रहें का संदेश भी दिया गया. वहीं युवा कलाकार गौरव ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत अलवर्ट एक्का चौक के अलावा आने वाले दिनों मे मोहराबादी, बिरसा चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ में भी सड़कों पर चित्रकारी कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाएगी.