झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीसीएल में ‘पेंशन अदालत’ का अयोजन, 17 लाभार्थियों को मिला ‘पीपीओ’ - रांची सीसीएल में ‘पेंशन अदालत’ का अयोजन

रांची में सीसीएल मुख्‍यालय दरभंगा हाउस के विचार मंच में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुये ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया गया. इस दौरान दौरान 17 लाभार्थियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) निर्गत किया गया. साथ ही अन्‍य 8 लाभार्थियों को पीपीओ शीघ्र दिया जाएगा.

'pension adalat' organized in ccl in ranchi
‘पेंशन अदालत’ का अयोजन

By

Published : Sep 24, 2020, 12:22 AM IST

रांचीः राजधानी में सीसीएल मुख्‍यालय दरभंगा हाउस के विचार मंच में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुये ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीसीएल के लगभग 150 सेवानिवृत कर्मी उपस्थित थे. पेंशन अदालत में सीएमपीएफ पेंशनर अपनी समस्‍याओं को सीएमपीएफ एवं सीसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी विभिन्‍न समस्‍याओं को रखा. इस अवसर पर सीएमपीएफ कार्यालय (रिजन 1) सहायक आयुक्‍त आरके सिन्‍हा एवं महाप्रबंधक (सामाजिक सुरक्षा/पेंशन) यूपी नारायण एवं महाप्रबंधक (पी.एंड.आई.आर.) उमेश सिंह ने पेंशनरों की समस्‍याओं को ध्‍यानपूर्वक सुना और आश्‍वस्‍त किया कि शीघ्र ही निदान किया जाएगा.

समस्याओं के जल्द निपटाने का आश्वासन

पेंशन अदालत में लगभग 66 ग्रिवांशेस प्राप्‍त हुआ है जिसे सीसीएल प्रबंधन एवं सीएमपीएफ कार्यालय द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जल्द निष्‍पादन किया जाएगा. पेंशनर अदालत के दौरान 17 लाभार्थियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) निर्गत किया गया, जिसका पेंशन होल्‍डर्स या उनके प्रतिनिधि ने आदेश की प्रति प्राप्‍त किया. साथ ही सीएमपीएफ कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी कि अन्‍य 8 लाभार्थियों को पीपीओ शीघ्र दिया जायेगा और अन्‍य 18 लाभार्थियों का पेंशन की राशि का निर्धारण प्रक्रिया अंतिम चरण में है और उन्‍हें भी शीघ्र पीपीओ दे दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- सेल चेयरमैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, लौह अयस्क खनन के रिनुअल और फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर किया अनुरोध

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने पेंशन अदालत के सफल आयोजन के लिए पेंशन विभाग को साधुवाद दिया और कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा हेतु इस प्रकार की पहल को नियमित रूप से आयोजित करने के लिए कहा. निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन कहा कि पेंशन विभाग कर्मियों के पेंशन संबंधी लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सीसीएल के सभी क्षेत्रों में पेंशन अदालत का आयोजन करेगा. उन्‍होंने कहा कि कार्मिक विभाग सेवानिवृत कर्मियों के समस्‍याओं एवं शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हम कई नयी पहल कर रहे हैं. इस अवसर पर मुख्‍य प्रबंधक (सामाजिक सुरक्षा/पेंशन) अर्चना सिंन्‍हा,कविता कुमारी एवं अन्‍य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details