झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी ने की अफवाहों से सावधान रहने की अपील - Jharkhand Latest News in Hindi

रांची में रामनवमी को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जहां शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही गई. इसके अलावा रांची डीसी छवि रंजन ने त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहने की अपील की.

Peace committee meeting
Peace committee meeting

By

Published : Apr 7, 2022, 9:47 AM IST

रांची: रामनवमी को लेकर राजधानी में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गई. यह बैठक उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि प्रशासन विधि व्यवस्था और शांति पूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने धार्मिक जुलूस के लिए जो गाईडलाइन जारी की है उसके अनुसार ही समितियां अपनी जुलूस निकालें. प्रशासन के लिए सभी व्यक्ति समान हैं. माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा.

इसे भी पढ़ें:कोडरमा में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला

अफवाह मिलने पर डीसी या एसएसपी को करें मैसेज:उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह से बचें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आधारहीन जानकारी मिलने पर सबसे पहले उसे वेरीफाई करें, मुझे या एसएसपी को मैसेज करें और इस तरह से अफवाह को वहीं रोक दीजिये. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने यह भी कहा कि 10 अप्रैल को यूपीएससी की परीक्षा है, जो कि तीन पालियों में होगी. दूसरे शहरों से आनेवाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ने हो इसका भी ख्याल रखें. त्योहार के दौरान परीक्षार्थियों का सहयोग करें.

अफवाह को लेकर मॉनिटरिंग सेल:अपने संबोधन में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्माें का जिक्र करते हुए कहा कि इंसानियत सबसे ऊपर है, हमें मानवता की मिसाल पेश करनी है. शांति व्यवस्था बहाल करना हमारा ऑब्जेक्टिव है और इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है. त्योहार के मद्देनजर पूरे जिले में तैयारी कर ली गई है. पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि अफवाहों से दूर रहें, सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल बनायी गयी है, अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भी मिलजुल कर रामनवमी मनाने की बात कहीं. विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने भी त्योहार के मद्देनजर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं. जिस पर उपायुक्त और एसएसपी ने व्यवस्था किये जाने की बात कही. समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित कमरा संख्या 505 में आयोजित शांति समिति की बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, अनुंमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, थाना प्रभारी, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ सहित अन्य कई समिति के लोग शामिल हुए और शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details