रांची: बकरीद को लेकर सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कोतवाली थाना परिसर में सोमवार को की गई. इस बैठक में सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजीत विमान, विभिन्न शांति समिति के सदस्य और मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी उपस्थित हुए. इस मौके पर सदर एसडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा धार्मिक आयोजन नहीं करने का निर्देश है. उन्होंने मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धार्मिक संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि ईदगाह के बजाय अपने अपने घरों में नमाज पढ़ें.
उनकी इस अपील पर मुस्लिम बुद्धिजीवी और संगठनों ने अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा है कि त्यौहार के दौरान साफ सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी ख्याल रखें. दूसरे समुदायों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं. साथ ही मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है. बुद्धिजीवियों और संगठन के लोगों से अपील की गई है कि वह लोगों को अपने अपने घर से इबादत करने के लिए अपने स्तर से जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.
रांची में शांति समिति की बैठक, SDO ने बकरीद पर घरों में नमाज पढ़ने की अपील की - रांची में एसडीओ ने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की
रांची में बकरीद को लेकर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीओ ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धार्मिक संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि अपने अपने घरों में नमाज पढ़ें.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज: बरहेट थाना प्रभारी हुए सस्पेंड, सीएम ने ट्वीट कर डीजीपी को दिया था कार्रवाई का आदेश
वहीं, सिटी एसपी सौरभ ने कहा है कि बकरीद में सांप्रदायिक सौहार्द्र बना रहे. इसके लिए शांति समिति और विभिन्न संगठनों के सदस्यों और प्रतिनिधियों से बातचीत कर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर गड़बड़ी होने की आशंका है. इन स्थानों पर पेट्रोलिंग के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग समझदारी से करें. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन भी इस पर ध्यान दें. अगर ऐसे पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दें.