झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीडीएस दुकानदारों ने की मुख्यमंत्री के साथ बैठक, दुकानदारों ने सीएम का किया विरोध - ईटीवी झारखंड न्यूज

RIMS में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने बैठक की, जिसमें राज्य के सभी जिलों के पीडीएस दुकानदारों ने हिस्सा लिया. सभी डीलरों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं का मुख्यमंत्री को जानकारी दी. पीडीएस दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से पीडीएस दुकानदारों को न्यूनतम 25,000 मानदेय तय करने का मांग की. लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1000 मानदेय देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री द्वारा एक हजार रुपये मानदेय के निर्णय पर बैठक में आए पीडीएस दुकानदारों ने मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया

पीडीएस दुकानदारों की सीएम के साथ बैठक

By

Published : Jun 25, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 5:17 PM IST

रांची: रिम्स के ऑडिटोरियम में लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य स्तरीय बैठक की, जिसमें राज्य के सभी जिलों के पीडीएस दुकानदारों ने हिस्सा लिया. सभी डीलरों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं का मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

पीडीएस दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से पीडीएस दुकानदारों को न्यूनतम 25,000 मानदेय तय करने का मांग की, जिसपर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1000 मानदेय देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री द्वारा एक हजार रुपये मानदेय के निर्णय पर बैठक में आए पीडीएस दुकानदारों ने मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया. बैठक में आए राज्य से सभी पीडीएस दुकानदारों ने सरकार की तरफ से आयोजित भोजन का भी बहिष्कार किया और थाली, प्लेट को तोड़कर सरकार का विरोध किया.

वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक में शामिल होने के बाद रिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया और रिम्स के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Last Updated : Jun 25, 2019, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details