रांची: झारखंड भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पंचायत चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं की जीत की संख्या को मीडिया से शेयर किया (PC of Jharkhand BJP State President). उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में पिछड़ों के अधिकार का हनन किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि पंचायत चुनाव में कुल 10 हजार 222 प्रतिनिधियों में 5361 बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की, जो 51% से भी ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें:जेएमएम को वर्ष 2021-22 में सिर्फ एक लाख रुपया चंदा मिला, टीआरएस ने जुटाए 193 करोड़
झारखंड के पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थकों का है बहुमत, 18 अक्टूबर को पार्टी करेगी सम्मानित - Ranchi News
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP State President Deepak Prakash) ने पंचायत चुनाव में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के जीत के आंकड़े सामने लाए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थकों का बहुमत है. 18 अक्टूबर को भाजपा 5361 निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विनर को सम्मानित करेगी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन पर भी उन्होंने हमला बोला है.
पंचायत चुनाव के विनर को पार्टी करेगी सम्मानित: दीपक प्रकाश ने कहा कि गांव में अब बीजेपी की पकड़ मजबूत हुई है. वहीं, वर्तमान महागठबंधन सरकार को गांव के लोगों ने नकार दिया है, जो कुल जनसंख्या का 70% है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता और कार्यकर्ता जिला परिषद और मुखिया रहे हैं, उनको पार्टी सम्मानित करेगी. 18 अक्टूबर को पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह हरमू मैदान में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में सरकार के खिलाफ संघर्ष की योजना बनाकर उसकी घोषणा भी की जाएगी.
'अपने को ही दोषी करार दे रहे हैं मुख्यमंत्री': मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शनिवार को बुलाये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान को लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन खुद को ही आरोपित सिद्ध कर रहे हैं और अपराधी महसूस कर रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि ईडी और दूसरी एजेंसियों ने उनके खिलाफ अभी तक कोई भी बात नहीं कही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री से भले ही ईडी और सीबीआई ने अभी कोई सवाल नहीं किया हो लेकिन, राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता उनसे सवाल कर रही है.
दीपावली पर आतिशबाजी के निर्देश पर दीपक प्रकाश:दीपावली को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से आतिशबाजी को लेकर जारी आदेश पर दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रही है. लेकिन, एक सवाल बनता है कि झारखंड में वर्तमान की सरकार के ही ऐसे आदेश सिर्फ हिंदू पर्व त्योहारों के समय पर ही क्यों जारी किए जाते हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह कुछ और नहीं सिर्फ तुष्टिकरण है.