रांची: आठवीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदला गया है. अब इसमें तीन पेपर होंगे, जिसमें दो पेपर की परीक्षा होगी और एक पेपर का विद्यालय स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा. तीनों पेपर 400 अंकों के होंगे. इससे पहले एक पेपर की परीक्षा होती थी, जिसके लिए 100 अंक होते थे.
नए पैटर्न को लेकर दिशा-निर्देश
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने नए पैटर्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नए पैटर्न के अनुसार परीक्षा आयोजित करने को कहा है. परीक्षा में पहले की तरह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. 400 अंकों में 300 अंकों की परीक्षा होगी, जबकि 100 अंक विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के विभिन्न स्तर के मूल्यांकन पर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रामचंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव भगत और नीरू शांति भगत की वोटिंग
छात्र-छात्रा की उपस्थिति पर मिलेगा 40 अंक
तीन पेपरों में पेपर 1 और 2 150-150 अंकों के और पेपर 3 100 अंकों के होंगे. पेपर 1 में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत/उर्दू/क्षेत्रीय भाषा में से कोई एक 50-50 अंकों का होगा. इसी तरह पेपर 2 में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. पेपर 3 के तहत 40 अंक छात्र-छात्रा की उपस्थिति पर मिलेगा. इसी तरह 40 अंक झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित परीक्षा एफए-1, 2, 3, 4 और एसए-1 के प्रदर्शन पर दिया जाएगा.
बाल संसद में सहभागिता, विद्यालय स्वच्छर्ता/हैंड वाशिंर्ग/ किचन गार्डेन और मध्याहृन भोजन में सहयोग के स्तर पर 10 अंक निर्धारित है. इसके अलावे 5 अंक प्रखंड स्तर पर पुरस्कार (वाद-विवाद प्रतियोगिता/क्विज/स्वच्छता संबंधी कार्यकलाप) और 5 अंक खेलकूद के आधार पर है.