रांची: बिहार-झारखंड के लोगों का पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. इसी महीने के चौथे सप्ताह में पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की संभावना है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को ट्रायल रन होगा. ट्रायल के बाद अधिकारियों का दौरा वंदे भारत रुट पर होगा. अधिकारियों की हड़ी झंडी मिलने के बाद यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन का कॉमर्शियल परिचालन की तारीख घोषित कर दी जायेगी.
ये भी पढ़ें-Ranchi Patna Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को किया गया रिशेड्यूल, पढ़िए कब से पटना-रांची के बीच दौड़ेगी ट्रेन
सुरंग सफर को बनाएगा रोमांचक: पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस नए रूट पर चलेगी. इसे अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है. इस रूट पर चार सुरंग बनाई गई हैं, जिसमें तीन सुरंग पहाड़ों को काटकर बनाया गया है जबकि एक रेलवे ने कृत्रिम रूप से बनाया है. खूबसूरत वादियों के बीच लगभग 2280 मीटर प्राकृतिक और 1638 मीटर कृत्रिम सुरंग से यात्री सफर करेंगे. रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन और साकी रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले एक कृत्रिम सुरंग 3 प्राकृतिक सुरंग के साथ-साथ खूबसूरत वादियां लोगों के सफर को और सुहाना बना देगा. जब आप रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करेंगे तो झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य देख काफी आनंदित होंगे. इस रूट पर सफर बेहद ही रोमांचक होगा.
इस सुरंग से होकर गुजरेगी ट्रेन नए रूट पर 60 किलोमीटर दूरी कम:जानकारी के मुताबिक अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिसमें चेयर कार के अलावे एग्जीक्यूटिव कोच भी होंगे. इस ट्रेन में करीब 600 पैसेंजर सफर कर सकेंगे. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जो पटना-रांची के बीच की दूरी महज 06 घंटा में तय करेगी. इस नए रूट पर ट्रेन चलने से पटना रांची के बीच की दूरी करीब 60 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे समय की बचत होगी.
जानिए क्या हो सकता है किराया:वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से युक्त इस ट्रेन में सफर करना बेहद ही रोमांचकारी होगा. इस ट्रेन में सफर करने के बाद आपको अन्य ट्रेन की तूलना में थकावट कम होगी. सीटें कम्फर्ट बनाया गया है जिससे यात्रा के दौरान थकावट कम से कम होगा. सेमी हाई स्पीड ट्रेन होने की वजह से इस ट्रेन में सेफ्टी को लेकर खास ध्यान रखा गया है. पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का किराया क्या होगा अभी तय नहीं किया गया है मगर जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पटना-रांची जनशताब्दी ट्रेन के चेयरकार से ज्यादा होगा. पटना रांची जनशताब्दी ट्रेन का किराया 650 रुपया है. इसी तरह से वंदे भारत का भी किराया रेलवे द्वारा तय किए जाने की संभावना है.
ट्रेन के इंजन के अंदर की तस्वीर
पटना-रांची वंदे भारत का ये होगा रुट:पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का रुट क्या होगा यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है मगर ट्रायल जिस रास्ते से हो रहा है और रेलवे की तैयारी जिस तरह से उससे साफ लगता है कि यह ट्रेन पटना से गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन,बरकाकाना, बीआईटी मेसरा और टाटीसिल्वे होते हुए रांची पहुंचेगी. गौरतलब है कि 20वां यह वंदे भारत ट्रेन होगा जिसका परिचालन जल्द ही शुरू होगा. पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत फरवरी 2019 में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच हुई थी.