झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची-पटना जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से रद्द, राज्य सरकार की मांग पर लिया गया फैसला - राज्य सरकार की मांग पर फैसला

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की वजह से रांची-पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए रद्द की गई है. राज्य सरकार की मांग पर यह फैसला रेलवे ने लिया है. वहीं, इस ट्रेन के सफर के लिए टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

ranchi news
पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jul 10, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:51 AM IST

रांची:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची रेल मंडल ने फैसला लिया है. राज्य सरकार की मांग पर पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को 13 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस ट्रेन से रोजाना लगभग 3000 यात्रियों की आवाजाही हो रही थी.

13 जुलाई से अगले आदेश तक यह ट्रेन हुई रद्द
कोरोना महामारी को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारेंटाइन में हैं. इस बीच दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल ने राज्य सरकार की मांग पर एक फैसला लिया है. 13 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए ट्रेन संख्या 02365/ 02366 रांची-पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची से गया के बीच रद्द रहेगी.

कोरोना महामारी का विकराल रूप
यह ट्रेन पटना-गया के बीच ही चलेगी. गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना महामारी विकराल रूप ले लिया है. संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और यह चिंता का विषय है. इसी के साथ झारखंड में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. अब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में झारखंड सरकार के एक फैसले के तहत फिलहाल पटना रांची-जनशताब्दी एक्सप्रेस को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-जेपीएससी चेयरमैन और सदस्य को हाई कोर्ट से नोटिस, फार्मेसी कॉलेज में नियुक्ति पर उठे सवाल

टिकटों की बुकिंग पर रोक
इसी के साथ टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. किसी भी तरह इस ट्रेन के सफर के लिए टिकटों की बिक्री नहीं हो रही है. यात्रियों को जानकारी देने के उद्देश्य से रेल मंडल की तरफ से विभिन्न माध्यमों से सूचना दे दी गई है. रेलवे के टोल फ्री नंबर पर भी यात्रा से संबंधित किसी भी परेशानी पर मामला दर्ज कराया जा सकता है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details