रांची:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची रेल मंडल ने फैसला लिया है. राज्य सरकार की मांग पर पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को 13 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस ट्रेन से रोजाना लगभग 3000 यात्रियों की आवाजाही हो रही थी.
13 जुलाई से अगले आदेश तक यह ट्रेन हुई रद्द
कोरोना महामारी को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारेंटाइन में हैं. इस बीच दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल ने राज्य सरकार की मांग पर एक फैसला लिया है. 13 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए ट्रेन संख्या 02365/ 02366 रांची-पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची से गया के बीच रद्द रहेगी.
कोरोना महामारी का विकराल रूप
यह ट्रेन पटना-गया के बीच ही चलेगी. गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना महामारी विकराल रूप ले लिया है. संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और यह चिंता का विषय है. इसी के साथ झारखंड में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. अब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में झारखंड सरकार के एक फैसले के तहत फिलहाल पटना रांची-जनशताब्दी एक्सप्रेस को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.