पटना:जानलेवा कोरोना महामारी के बीच पटना जंक्शन स्थिति महावीर मंदिर प्रबंधन इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए एक बार फिर आगे आया है. प्रबंधन समिति ने कोविड मरीजों के मुफ्त इलाज, ऑक्सीजन, दवाओं के किट, एंबुलेंस, अंतिम यात्रा वाहन सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें: बिन बैंड, बाजा, बारात, दुल्हनिया लेने झारखंड से छत्तीसगढ़ पहुंचा दूल्हा
मन्दिर न्यास द्वारा संचालित बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए डाक्टरों की तैनाती हो गयी है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऑक्सीजन आदि जैसी जरूरी तैयारी के बाद इस अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज शुरू हो जाएगा.
मानवीय जिम्मेदारियों के लिए निर्णय
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मानवीय जिम्मेदारियों के तहत मंदिर द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा. जरूरतों को पूरा करने के लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में दो नये ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. एक में लिक्विड से और दूसरे में हवा से ऑक्सीजन तैयार होगा. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोलकाता की कंपनी लिंडे इंडिया लिमिटेड को आर्डर किया गया है.
हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए महाराष्ट्र की एजेंसी से संपर्क साधा गया है. दोनों प्लांटों चालू होते ही कोरोना मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन मिलने लगेगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुरुआत में खाली सिलेंडर लाने पर ऑक्सीजन दिया जाएगा.