झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के घर पर होगा कोरोना जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश - झारखंड गंभीर रोगियों का स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच कराएगी

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसपर लगाम लगाने के लिए और राज्य को कोरोना मुक्त बनाने के लिए झारखंड सरकार कई कदम उठा रही है. स्वास्थ्य विभाग अब राज्य सरकार गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का घर-घर जाकर कोरोना जांच करवाएगी. राज्य में लगभग 55,212 गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का सरकार कोविड-19 टेस्ट कराएगी.

Patients suffering from serious illnesses will get corona check at home in Jharkhand
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Jul 2, 2020, 10:53 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संकट से उबरने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या की गति में कमी लाई जाए और राज्य को कोरोना मुक्त बनाया जाए. इसी दिशा में झारखंड सरकार ने एक और कदम उठाया है. अब राज्य सरकार गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का घर-घर जाकर कोरोना जांच करवाएगी.

स्वास्थ मंत्री के कार्यालय से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि राज्य में लगभग 55,212 गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का सरकार कोविड-19 टेस्ट कराएगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने 18 से 25 जून तक एक सर्वे कराया था, जिसमें ऐसे मरीजों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही हो और वो अन्य बीमारियों से ग्रसित है. उसी के आधार पर स्वास्थ विभाग अब ऐसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के घर जाकर कोविड-19 की जांच करेगी, ताकि मरीजों और उसके परिजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.


इसे भी पढे़ं:- अनलॉक में पुलिस को दोहरी चुनौती, अपराध पर अंकुश के साथ कोरोना से भी करना पड़ रहा सामना

राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को स्वास्थ्य मंत्री की ओर से निर्देश दिया गया है, कि जल्द से जल्द गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाए, ताकि राज्य वासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details