रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल धनबाद के रहने वाले संतोष ठाकुर की मौत समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने से हो गई. पहले तो संतोष के परिजनों से सिलिंडर के लिए पैसों की मांग की गई, पैसे नहीं देने पर मरीज को बिना ऑक्सीजन सिलिंडर दिए एंबुलेंस से उतार दिया गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि संतोष ठाकुर को छत से गिर जाने की वजह से गंभीर चोट आई थी. जिसे धनबाद के पीएमसीएच से रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स पहुंचते ही मरीज को जैसे ही एंबुलेंस से उतारा जाने लगा. सभी ने ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग की, लेकिन वहां पर मौजूद सुपरवाइजर ने परिजनों को बिना ऑक्सीजन सिलिंडर दिए उतारने को कहा जिस पर परिजनों ने विरोध जताया. जिसके बाद सुपरवाइजर ने ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराने के लिए 2 हजार रूपए की मांग की.