रांची:राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री ने बैग में बम रखने की बात कही. दरअसल मंगलवार सुबह सिद्धार्थ नाम का एक यात्री स्पाइसजेट विमान से रांची से दिल्ली जा रहा था, लेकिन 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही थी.
एयरपोर्ट पर यात्री को 'बम' कहना पड़ा महंगा, यात्रियों की दोबारा की गई चेकिंग - Birsa Munda Airport Ranchi
26 जनवरी को देखते हुए एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी की जा रही है, लेकिन एक यात्री की शरारत की वजह से स्पाइसजेट विमान चार घंटे देरी से उड़ान भरी और सभी यात्रियों की दोबारा चेकिंग की गई.
सभी यात्रियों की हुई दोबारा चेकिंग
इसी दरमियान एक यात्री जांच प्रक्रिया से परेशान हो गया और गुस्से में आकर उसने यह कह दिया कि इतनी जांच की क्या जरूरत है? क्या हम लोग बम लेकर जा रहे हैं?
यात्री के इस बात को सुनते ही सीआईएसफ पूरी तरह अलर्ट पर हो गई और स्पाइसजेट से दिल्ली जा रहे सभी यात्रियों की दोबारा चेकिंग शुरू कर दी. इस कारण विमान को 4 घंटे देरी से भेजा गया, साथ ही जिस यात्री ने बम रखने की बात कही थी, उसे एयरपोर्ट थाना के हवाले कर दिया गया. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बाउंड बनवा कर उसे देर शाम छोड़ा गया.
ये भी पढ़ें-प. बंगाल के कर्मचारी ने झारखंड की कंपनी को लगाई 40 लाख की चपत, जानें कैसे
बता दें कि 26 जनवरी को देखते हुए एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी की जा रही है. ऐसे में अगर किसी भी यात्री से चूक होती है तो उस यात्री को तुरंत ही सीआईएसएफ के जवानों कड़ी निगरानी में जांच करते हैं.
TAGGED:
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट