रांची: एयरपोर्ट परिसर में यात्री सुविधा बेहतर होती है लेकिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर यात्री सुविधाएं बेहतर नहीं है. एयरपोर्ट प्रशासन की अनदेखी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. एयरपोर्ट परिसर में अक्सर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी रहती हैं. जिससे महाजाम की समस्या बनी रहती है. इससे घंटों यात्री जाम में फंस कर परेशान होते हैं.
यह भी पढ़ेंःरांची एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच, प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही धज्जियां
एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही के कारण एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले रास्ते काफी संकरी हो गई है. इसके साथ ही सड़क किनारे गाड़ियां भी खड़ी कर दी जाती हैं. इतना ही नहीं, भाड़े की गाड़ियां और टैक्सी खड़ी रहती है. इस स्थिति में एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाली गाड़ियों को रास्त नहीं मिलता है और जाम की स्थिति बन जाती है.