रांची: राजधानी रांची में हाल के दिनों में व्यस्ततम सड़कों पर स्टंट करने वालों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. खतरनाक तरीके से स्टंट करने वाले कुछ युवक अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही सड़क पर सही तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों को भी खतरे में डाल देते हैं. ये युवक इतने तेज गति से सड़क पर स्टंट करते हुए चलते हैं कि इन्हें पकड़ना भी खतरे से कम नहीं है. गुरुवार को रांची के सबसे व्यस्ततम महात्मा गांधी मार्ग पर भी बिगड़ैल युवक खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आए.
Stunts on Road: इन्हें पहचान लीजिए, सड़क पर यही हैं आपके जान के दुश्मन
राजधानी रांची की व्यस्ततम सड़कों पर युवा खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ जाते हैं. इन स्टंटबाजों से सड़क पर आने-जाने वाले लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-Bike Stunt Craze: युवाओं में बाइक स्टंट का शौक, अपने इशारों पर नचाते हैं मोटरसाइकिल
खतरनाक स्टंट करते नजर आए युवक:तस्वीर और वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाई स्पीड बाइक, काला कपड़ा और काला चश्मा पहने ये दोनों नौवजवान किस तरह अपने आप को बॉलीवुड फिल्मों के हीरो समझ रहे हैं. इन्हें जहां मन करता है ये अपने बाइक का अगला चक्का उठाकर वहीं स्टंट करने लगते हैं. इन्हें ना तो कानून का खौफ है और ना ही अपनी जान जाने का. यह तस्वीर और वीडियो गुरुवार की शाम 4 बजे की है. जिसमें आप यह देख सकते हैं कि किस तरह यह दोनों युवक महात्मा गांधी जैसे व्यस्ततम मार्ग पर स्टंट कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इनकी रोज की आदत है. इनकी बाइक की आवाज सुनकर आने जाने वाले लोग खुद रास्ता छोड़ देते हैं, ताकि कम से कम वह तो हादसे का शिकार ना हों.
पकड़ना भी होता है मुश्किल:दरअसल, ऐसे बाइकर्स को देखकर पुलिस भी खौफ खाती है, पुलिस इसलिए खौफ नहीं खाती है कि वह उन्हें पकड़ नहीं पाएगी या फिर पकड़े जाने पर बाइकर्स पुलिस का कुछ बिगाड़ लेंगे. पुलिस इस बात से डरती है कि उन्हें पकड़ने के चक्कर में अगर बाइकर्स कहीं गिर पड़े और उन्हें अगर कुछ हो गया तो कहीं लेने के देने ना पड़ जाए. हालांकि रांची के ट्रैफिक एसपी ने वीडियो और फोटो देखने के बाद यह कहा है कि दोनों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बाइक के नंबर की पहचान कर ली गई है जल्द ही इन्हें चालान तो भेजा ही जाएगा साथ ही परिजनों को बुलाकर भी चेताया जाएगा.