झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहगीर ने टाइगर मोबाइल जवान की फाड़ी वर्दी, सरेआम की मारपीट - crime news

जमशेदपुर जिले में राहगीर द्वारा टाइगर मोबाइल जवान की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल टाइगर जवान सलमान (दाएं)

By

Published : Sep 10, 2019, 3:55 AM IST

जमशेदपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक राहगीर ने टाइगर मोबाइल जवान सलमान की वर्दी फाड़ डाली. इतना ही नहीं साकची चौक पर सरेआम मारपीट भी की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, साकची स्थित बाग-ए-जमशेद के पास टाइगर मोबाइल जवान के साथ दो युवकों ने हाथापाई की. युवकों ने सलमान की वर्दी तक फाड़ दी और शरीर को नाखूनों से नोंच डाला. बताया जा रहा है कि इनमें से पकड़ा गया एक युवक जुबली पार्क में युवती के साथ छेड़खानी कर रहा था, तभी वहां तैनात टाइगर मोबाइल के जवान सलमान अपने सहयोगी के साथ पहुंचे और युवक को खदेड़कर पकड़ लिया.

इसके बाद युवक उल्टे ही पुलिस जवान से उलझ गया और हाथापाई करने लगा. इसी बीच वहां से गुजर रहे युवक का सागिर्द आरोपी के समर्थन में वहां पहुंच गया और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगा. इसके बाद टाइगर मोबाइल जवान पीसीआर को बुलाकर दोनों युवकों को साकची थाने ले गए. आपको बता दें कि सलमान अपनी जान पर खेलकर सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की जान भी बचा चुके हैं. इसके लिए तत्कालीन सिटी एसपी प्रभात कुमार उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details