झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मजदूरों से भरा सवारी वाहन गड्ढे में गिरा, दो की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल - रांची में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

रांची में अनगड़ा इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. मजदूरों से भरा सवारी वाहन नारायण घाटी के पास गड्ढे में जा गिरा.

हादसा
हादसा

By

Published : Jun 2, 2021, 12:33 PM IST

रांचीः राजधानी के अनगड़ा इलाके में एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा अनगड़ा थाना क्षेत्र के राहे-हाहे रोड के नारायण घाटी के पास हुआ. हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंःETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, मीडिया के सामने लाया गया सरेंडर नक्सली नुनुचंद

जानकारी के अनुसार बुंडू से एक सवारी गाड़ी में लगभग 22 मजदूर काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटोली गांव के समीप नारायण घाटी के पास गड्ढे में जा गिरी.

हादसे की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा हालांकि अस्पताल जाने के क्रम में ही 2 मजदूरों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद हाईवे पेट्रोल और स्थानीय थाने की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की.

ड्राइवर तेज गति से चला रहा था

स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर सवारी गाड़ी को बहुत तेज गति से चला रहा था जिसकी वजह से तीखे मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क के पास गड्ढे में जा गिरा. हादसे के बाद घायल मजदूरों की चीख-पुकार सुन गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठे हुए थे इसकी वजह से यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि ग्रामीण इलाकों से वाहनों में भेड़-बकरी के जैसे लोगों को बिठाकर मजदूरी के लिए बाहर ले जाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details