रांची: प्रधानमंत्री के 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद विभिन्न राज्य में रह रहे प्रवासी लोगों और मजदूरों के बीच गलत अफवाह के कारण हड़कंप मच गया. जिसके कारण लोग रेलवे स्टेशनों की ओर भागे और रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ जैसे हालात हो गए. इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने तमाम रेल मंडलों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत रांची रेल मंडल के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, रेलवे ने जारी की एडवाइजरी - Ranchi
रेल मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए तमाम रेल मंडलों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. जिसमें रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर स्पष्टीकरण और एक निर्देश जारी किया है.
![लॉकडाउन के दौरान नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, रेलवे ने जारी की एडवाइजरी Passenger trains will not run during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6804340-thumbnail-3x2-dheeraj.jpg)
लाकडाउन के दौरान नही चलेंगी यात्री ट्रेनें
रेल मंडलों के लिए जारी की गाइडलाइन
रेल मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए तमाम रेल मंडलों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर स्पष्टीकरण और एक निर्देश जारी किया है. इसके तहत 3 मई तक संपूर्ण देश में पूरी तरह से पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की विशेष ट्रेन चलाने की योजना फिलहाल नहीं है. रेलवे की ओर से जरुरी सामानों की आपूर्ति के लिए सिर्फ मालगाडि़यो का संचालन किया जा रहा है.