झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर के पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता - passenger vehicle fell from the peepa bridge

पटना से सटे दानापुर और दियारा के इलाके को जोड़ने वाले पीपा पुल पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. सवारियों को लेकर निकली जीप बीच पीपा पुल पर हादसे का शिकार हो गई. जीप पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा में समा गई. देखें रिपोर्ट...

passenger-jeep-drowned-in-ganges-river-in-danapur
हादसा

By

Published : Apr 23, 2021, 1:19 PM IST

पटना: दानापुर में पीपा पुल से एक जीप आज सुबह गंगा नदी में गिर गई. उसमें कई लोग सवार थे. अभी तक 9 लोगों की डेडबॉडी बरामद हुई है. बताया जाता है कि यह जीप दियारा के अखिलपुर से दानापुर आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- जर्जर हो चुका है दानापुर में बना पीपा पुल, वाहन के आने-जाने पर टूट जाता है लोहे का चादर

रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी जीप
सवारी जीप पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस दौरान किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बता दें कि गाड़ी में सवार लोग अकिलपुर से तिलक समारोह के तीसरे दिन परिवार के साथ दानापुर लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों बाहर निकालने में जुट गई है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.

खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

इसे भी पढे़ं: तेज रफ्तार से लड़की की तरफ दौड़ रही थी मौत, जानिए फिर क्या हुआ

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. चारों तरफ चीख-पूकार मच गई.

लोगों की खोजबीन जारी

फिसलने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि पीपा पुल में जिधर चढ़ाव है, उस ओर काफी ढलाव और फिसलन भी है. इससे अक्सर गाड़ियां फिसल जाती हैं. यही कारण है कि गाड़ियां अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं. इससे पहले भी 17 मार्च को पीपा पुल के उत्तरी छोर पर पुरानी पानापुर घाट पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था. ट्रैक्टर का इंजन पीपा पुल पर लटका रह गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details