झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर बैग भूल गया था यात्री, आरपीएफ ने किया रिकवर - रांची स्टेशन पर यात्री ने भूला बैग

रांची रेलवे स्टेशन पर एक यात्री अपना बैग भूल गया. आरपीएफ ने बैग बरामद किया और स्टेशन पर इसका अनाउंसमेंट किया. अनाउंसमेंट के बाद यात्री ने आरपीएफ से संपर्क किया और पूरी जांच के बाद आरपीएफ ने उसे बैग सौंप दिया.

Passenger forgot bag at Ranchi railway station
रांची स्टेशन पर यात्री ने भूला बैग

By

Published : Mar 31, 2021, 6:28 PM IST

रांची:हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री अपना बैग रांची रेलवे स्टेशन पर भूल गए थे. उन्हें बैग के संबंध में कुछ याद नहीं था. उन्होंने आरपीएफ से संपर्क किया. आरपीएफ की तरफ से रूटीन चेकिंग चल रही थी और इसी दौरान एसआई धनंजय कुमार को बैग मिला.

यह भी पढ़ें:झारखंड में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 418 संक्रमित, रांची में रिकॉर्ड 262 मरीज, 3 की मौत

यात्रियों की सुविधा के लिए तत्पर आरपीएफ

बैग मिलने के बाद आरपीएफ की तरफ से रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट कराया गया. पड़ताल में पता चला है कि बैग हुगली के रहने वाले एक यात्री का है. अनाउंसमेंट के बाद यात्री ने आरपीएफ से संपर्क किया और पूरी जांच के बाद आरपीएफ ने उसे बैग सौंप दिया. बैग रिकवर होने पर यात्री ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया.

बता दें कि रांची रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. यात्रियों की छोटी-छोटी चीज भी गुम होने पर उसे तुरंत रिकवर कर रही है. तस्करी का मामला हो या फिर किसी भी तरह की वारदात, चोरी की घटनाएं, नशीली पदार्थ की तस्करी, बाल तस्करी जैसे मामलों पर रांची आरपीएफ की टीम लगातार नकेल कस रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details