रांचीः बंगाल की खाड़ी (अंडमान सागर) में बने डीप डिप्रेशन रविवार शाम तक चक्रवातीय तूफान में तब्दील हो जाएगा. चक्रवातीय तूफान में तब्दील होते ही इसका नाम सी तरंग हो जाएगा जो थाईलैंड का दिया हुआ नाम है. झारखंड में तूफान सी तरंग के कारण मौसम थोड़ा (effect of Cyclone Sitrang in Jharkhand) बदलेगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिवाली के दिन सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है, वहीं कई जिलों में बारिश के भी आसार हैं.
Jharkhand Weather Updates: झारखंड में तूफान सी तरंग का आंशिक असर, दिवाली में वर्षा का पूर्वानुमान - Ranchi news
दिवाली में मौसम का प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन राहत की बात यह है कि झारखंड में तूफान सी तरंग का आंशिक असर (effect of Cyclone Sitrang in Jharkhand) होगा. सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. साथ ही राज्य के पूर्वी-दक्षिणी पूर्वी जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान रांची मौसम विज्ञान की ओर से किया गया है.
रांची
लेकिन चक्रवात सी तरंग को लेकर राहत की बात यह है कि इस चक्रवातीय सिस्टम ने अपनी दिशा बदल ली है और यह अब उत्तर पूर्व में बांग्लादेश की ओर रहा है. इस वजह से इसका अब झारखंड के ऊपर बेहद आंशिक प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि चक्रवातीय तूफान के संभावित तीक्ष्ण प्रभावक्षेत्र से झारखंड से काफी दूर होगा. इसके रांची मौसम केंद्र इस चक्रवातीय सिस्टम पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.
Last Updated : Oct 23, 2022, 2:24 PM IST