रांचीः राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य में संचालित कस्तूरबा विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों की छटनी का फरमान जारी किया है. जैसे ही यह फरमान जारी हुआ, शिक्षकों के बीच आक्रोश देखा गया. शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने रांची पहुंचकर एक आपात बैठक किया. इसे लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई. मौके पर राज्य भर के कस्तूरबा विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों के प्रतिनिधि पहुंचे.
गौरतलब है कि झारखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षिकाओं की नियुक्ति नियमित रूप से है. जबकि कक्षा 9 से 12 तक का शिक्षण कार्य विषयवार अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के भरोसे ही संचालित होती है. यहां नियमित शिक्षकों को जहां 40 हजार से 60 हजार रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है. अंशकालिक शिक्षकों को प्रति घंटी का 150 रुपये ही दिया जाता है.