रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में अवैध माइनिंग को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.गुरुवार दोपहर 2.40 में सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बीजेपी विधायक सरकार पर अवैध माइनिंग कराने का आरोप लगाते हुए सदन से वाक आउट कर गए.
सदन में हंगामे पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम का पलटवार, विपक्ष बेवजह मामले को दे रहा तूल - झारखंड विधानसभा
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में अवैध माइनिंग को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष बेवजह मामले को तूल दे रहा है.
संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम
ये भी पढ़ें-कोल इंडिया ने किया रेलवे से समझौता, कोयले की ढुलाई पर रहेगी नजर
बीजेपी विधायकों ने अवैध माइनिंग में कई अधिकारियों के भी शामिल होने का आरोप लगाया. इस दौरान सदन के अंदर बीजेपी विधायक नारेबाजी करते रहे. इधर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की ओर से हंगामा मचाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग को रोकने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. लेकिन विपक्ष बेवजह इसे मुद्दा बनाकर सदन में हंगामा कर रहा है.
Last Updated : Mar 4, 2021, 8:07 PM IST