झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परीक्षा पे चर्चा 2022: रांची के बच्चे पीएम के कार्यक्रम से जुड़े, बोले-काम आएगी सीख - ranchi news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा की. इस दौरान वे देश भर के विद्यार्थियों से ऑनलाइन जुड़े. कार्यक्रम के पांचवे संस्करण परीक्षा पे चर्चा 2022 में रांची के कई विद्यार्थी भी शामिल हुए.

Pariksha Pe Charcha 2022: Children of Ranchi join PM's program
परीक्षा पे चर्चा 2022

By

Published : Apr 1, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 4:18 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा की. इस दौरान वे देश भर के विद्यार्थियों से ऑनलाइन जुड़े. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधित कई टिप्स दिए. वहीं बच्चों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मिली सीख आगे उनके काम आएगी.

ये भी पढ़ें-CCL ने उत्पादन और डिस्पैच में बनाया रिकॉर्ड, सीएमडी बोले- सीएम हेमंत के क्लेम का हो रहा है एसेस्मेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बाल कृष्णा प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. इस कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. तमाम विद्यार्थियों ने स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और देखा. कार्यक्रम को लेकर स्कूल में व्यापक तैयारी की गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स से बच्चे लाभान्वित हुए. इससे पहले कस्तूरबा विद्यालय नामकुम की छात्रा प्रीति लकड़ा का चयन प्रधानमंत्री से बात करने के लिए किया गया था.

देखें पूरी खबर
परीक्षा पे चर्चा 2022
स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्य का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. प्रधानमंत्री के संबोधन से बच्चे मोटिवेट हुए हैं. परीक्षाओं में आने वाली कठिनाइयों से अब बच्चे कम घबराएंगे. जब देश के प्रधानमंत्री परीक्षा संबंधित प्रश्नों को लेकर इजी वे में उन्हें इसकी जानकारी दे रहे थे, तब बच्चे काफी गौर से उनकी बातों को सुन रहे थे. बाल कृष्णा प्लस टू हाई स्कूल की प्रिंसिपल दिव्या सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम वाकई में सफल और फायदेमंद साबित हुआ है. पीएम मोदी ने कई ऐसी बातें कहीं जो परीक्षा के दौरान काम आएगा. प्रधानमंत्री ने टिप्स देते हुए परीक्षार्थियों से कहा था कि परीक्षा के दौरान टेंशन में न आएं. सभी विद्यार्थी कई परीक्षाओं को देकर यहां तक पहुंचे हैं इसलिए परीक्षाओं को उत्सव की तरह लें.
Last Updated : Apr 1, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details