रांची: कोविड-19 के दौरान विद्यालय खोलने को लेकर झारखंड के सभी प्रकार के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से शिक्षा विभाग ने 30 जुलाई तक ऑनलाइन फीडबैक मांगा था. इस पर कुल 72 हजार 289 अभिभावकों ने ऑनलाइन रेस्पॉन्स दिए हैं. इनमें से अधिकांश ने वैक्सीन आने तक स्कूल बंद रखने की सलाह दी है.
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर फीडबैक मांगा गया था. ऑनलाइन जारी किए गए फीडबैक फॉर्म के जरिए स्कूल खोलने को लेकर क्या कुछ एहतियात कदम उठाने हैं, कब तक स्कूल खोलना चाहिए. इन बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए थे. इसके तहत विभाग को 72,289 ऑनलाइन रिस्पांस मिले हैं.
रांची: स्कूल खोलने पर 72,289 अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को दी सलाह, अधिकतर बोले-वैक्सीन आने तक करें इंतजार - parents responded to the Education Department
कोरोना काल में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. विद्यालय खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने झारखंड के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से फीडबैक मांगा था, जिसमें 72 हजार 289 ऑनलाइन रेस्पॉन्स प्राप्त हुए हैं. इनमें से अधिकतर अभिभावक कोविड-19 वैक्सीन आ जाने के बाद ही स्कूल खोलने के पक्ष में हैं.
शिक्षा विभाग को अभिभावकों की राय
इसे भी पढ़ें:-रांची: कोरोना जागरूकता रथ, गीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अभिभावकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली है. हालांकि अधिकतर अभिभावक कोविड-19 वैक्सीन आ जाने के बाद ही स्कूल खोलने की फेवर में दिख रहे हैं. फिलहाल बच्चों को अभिभावक स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं. अधिकतर अभिभावकों ने इस पर सहमति जताई है.
TAGGED:
ऑनलाइन फीडबैक