रांची:पिछले दिनों राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पढ़ रही नर्सिंग की छात्राओं के साथ हुए छेड़खानी मामले में अब प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों ने भी चिंता जताई है. अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता को लेकर नर्सिंग छात्राओं के अभिभावकों ने रिम्स के निदेशक और प्रबंधन से मुलाकात कर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई मांग की है.
रिम्स में पढ़ रही नर्सिंग की छात्राओं के अभिभावकों ने प्रबंधन से मुलाकात कर हॉस्टल में लाइट की व्यवस्था और सीसीटीवी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. वहीं अभिभावकों ने सुरक्षा गार्ड को लेकर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां जो भी सुरक्षा गार्ड हैं वो पुरुष हैं, जबकि यहां सिर्फ नर्सिंग की छात्राएं हैं, ऐसे में पुरुष सुरक्षा गार्ड का रखना उचित नहीं है. उन्होंने होस्टल में निगरानी के लिए महिला सुरक्षा गार्ड को रखने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:-डॉक्टर दंपती पर लूटपाट के दौरान जानलेवा हमला, बीच रास्ते रोक अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
अभिभावकों ने की रिम्स में वार्डन की मांग
अभिभावकों ने कहा कि हॉस्टल में वार्डन की बहाली की जाए, ताकि लड़कियां अपनी समस्या को उचित प्लेटफार्म पर पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि लड़कियों के खाने के लिए मेस में स्वस्थ्य और स्वच्छ खाने की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाई जाए, क्योंकि कई बार लड़कियां हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हो रही है.
सुरक्षा के होंगे व्यापक व्यवस्था
अभिभावकों की शिकायत के बाद रिम्स प्रबंधन ने भी संज्ञान लिया है और जल्द से जल्द हॉस्टल में लाइट और सीसीटीवी लगाने का कर्मचारियों को निर्देश दिया है. रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत को जायज मानते हुए सुरक्षा को लेकर सभी तरह के इंतजाम किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे, ताकि हॉस्टल में रह रहे बच्चियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.