रांची: झारखंड में कोविड मरीजों का ग्राफ नीचे गिरते देख सरकार ने धुर्वा के पारस एचईसी को रांची के कोविड अस्पताल से मुक्त कर दिया है. एचईसी के यूनिट हेड डॉक्टर नितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने कोविड मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है, इसीलिए 2 नवंबर 2020 से रांची का पारस एचईसी अस्पताल अब गैर कोविड मरीजों के इलाज के लिए भी फिर से तैयार हो गया है.
इसे लेकर हॉस्पिटल को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है, ताकि समान्य मरीज निर्भीक होकर अस्पताल में इलाज करा सकें. एचईसी के यूनिट हेड ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद पारस अस्पताल ने कोविड मरीजों की सेवा में कोई कमी नहीं की है. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टरों ने सरकार के निर्देशानुसार उम्मीद से बेहतर कार्य किया है, इसीलिए लगभग एक हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी कार्यकर्ता ने सत्तारूढ़ दलों के 4 नेताओं पर दर्ज कराई FIR, विधायकों के खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप