रांचीःएकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर राज्य के तमाम पारा शिक्षकों ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई है. जबकि समझौते के अनुरूप उनकी कई मांगों को राज्य सरकार ने मान ली है. सरकार के साथ समझौते के अनुसार पारा शिक्षकों की कई मांगे विभाग ने पूरी कर दी है. पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. बढ़े हुए मानदेय के अनुरूप ही राशि का भुगतान किया जा रहा है. आंदोलन के दौरान जिन पारा शिक्षकों का निधन हुआ था, उनके परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा भी दे दिया गया है.
पारा शिक्षकों ने मांगों को लेकर एक बार फिर दी आंदोलन की चेतावनी, विभाग ने कहा- मांगें की जा चुकी हैं पूरी - Welfare Fund
राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं, हालांकि अब राज्य सरकार का शिक्षा विभाग पारा शिक्षकों की मांग मानने को तैयार नहीं दिख रही है. विभागीय प्रधान सचिव एपी सिंह ने सख्त लहजे में कहा है कि उनकी तमाम मांगों को शिक्षा विभाग ने मान लिया है, लेकिन फिर भी लोग आंदोलन की धमकी देते हैं.
विभागीय प्रधान सचिव एपी सिंह
पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष का गठन भी अंतिम चरण में है. जिसके बाद भी अगर पारा शिक्षक अपने आंदोलन को तेज करते है, तो शिक्षा विभाग अब कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. मामले को लेकर विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि मांगों को मानने के बाद भी आंदोलन किया जा रहा है तो इसमें विभाग कुछ नहीं कर सकता है.