झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र के दौरान पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन, विधानसभा घेराव का किया ऐलान - पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी

रांची में पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षा मंत्री की अपील पर पारा शिक्षकों ने भले ही 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. लेकिन विधानसभा बजट सत्र के दौरान पारा शिक्षकों ने आंदोलन करने और विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है.

para teachers will agitate during budget session
बजट सत्र के दौरान पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन

By

Published : Feb 18, 2021, 11:44 AM IST

रांचीःपारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अपील पर पारा शिक्षकों ने भले ही 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. लेकिन विधानसभा बजट सत्र के दौरान पारा शिक्षकों ने आंदोलन करने की रणनीति तैयार कर ली है.

ये भी पढ़ेंःरांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत

21 फरवरी को पारा शिक्षक जिला बार इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक करेंगे और विधानसभा कैसे कूच करना है. इस पर विचार करेंगे. मोर्चा की ओर से कहा गया है कि पारा शिक्षक 5 दिनों तक विधानसभा का घेराव करेंगे और इस आंदोलन में स्थायीकरण के साथ-साथ नियमावली तैयार करने को लेकर जोर दिया जाएगा. लगातार सरकार की ओर से इनकी मांगों को लेकर आनाकानी की जा रही है.

विधानसभा का घेराव करने का लिया निर्णय

वहीं खबरों के माध्यम से जानकारी दी जाती है कि पारा शिक्षकों के लिए कई कल्याणकारी काम हो रहे हैं. लेकिन वास्तविकता में कुछ नहीं दिखता है. इसी के मद्देनजर पारा शिक्षकों ने बजट सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ranchi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details