रांचीः 24 जिलों के एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने मोरहाबादी में बैठक की. पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार से ही आंदोलन किया है और ये मांग पहले से ही चलती आ रही है. पारा शिक्षक स्थायीकरण, वेतनमान निर्धारण, 65 साल तक कार्यकाल का अवधि जैसी मांगों को लेकर लगातार आंदोलित हैं.
पारा शिक्षकों की सरकार को चेतावनी, मांगे नहीं मानने पर विधानसभा सत्र के दौरान होगा जोरदार आंदोलन - राज्य सरकार को अल्टीमेटम
एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है. संघ ने कहा है कि पारा शिक्षकों की मांग नहीं मानी गई तो विधानसभा सत्र के दौरान आंदोलन के साथ विधानसभा घेरव होगी. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को रांची के मोरहाबादी में बैठक में की गई.
![पारा शिक्षकों की सरकार को चेतावनी, मांगे नहीं मानने पर विधानसभा सत्र के दौरान होगा जोरदार आंदोलन para teachers warn of encircling jharkhand assembly in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10811423-32-10811423-1614501657739.jpg)
इसे भी पढ़ें- महंगाई का विरोधः महिला कांग्रेस लकड़ी चूल्हा से सड़क पर बनाया खाना, कहा- पीएम को भेंट करेंगी चूड़ियां
इसी कड़ी में एक बार फिर पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है. इनकी मानें तो रघुवर सरकार के दौरान जो स्थिति थी हेमंत सरकार ने भी वहीं लाकर खड़ा कर दिया है. लगातार चर्चाएं हो रही है, बैठक भी हो रही है, आश्वासन भी मिल रहा है लेकिन स्थाई हल अब तक नहीं निकाला गया है. सकारात्मक तरीके से विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं. मगर जो पारा शिक्षकों की मांगे हैं, उस पर विचार नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर पारा शिक्षकों ने मोरहाबादी में विधानसभा घेरने को लेकर रणनीति तैयार की है.
एकीकृत पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि प्रद्युम्न कुमार ने कहा राज्य सरकार अगर इस बजट सत्र में उनकी बात नहीं मानती है तो हम लोग विधानसभा घेरेंगे. कई विधायकों, मंत्री ने आश्वासन भी दिया है. उनकी बातों को विधानसभा सत्र में रखा जाएगा. कई सदस्यों ने प्रश्नावली भी तैयार किए हैं, अब देखना होगा कि वो हमारी बातों को विधानसभा सत्र के दौरान रखते हैं या नहीं.