झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांगें पूरी नहीं हुई तो, बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजाः पारा शिक्षक

राजधानी के हरमू मैदान में आंदोलनकारी पारा शिक्षकों का आमरण अनशन जारी है. लगातार 3 दिनों से बीजेपी कार्यलय के समक्ष आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि मांगें नहीं पूरी हुई तो, सरकार को चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पारा शिक्षकों का आंदोलन

By

Published : Oct 23, 2019, 5:14 PM IST

रांचीः स्थायीकरण वेतनमान नियमावली की मांग को लेकर आंदोलित पारा शिक्षक राजधानी के हरमू मैदान में आमरण अनशन कर रहे हैं. वहीं, इस आंदोलन को लेकर विभिन्न जिलों से पारा शिक्षक हरमू मैदान पहुंच रहे हैं और बीजेपी कार्यलय के सामने घंटों घरना भी दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि, आज इन पारा शिक्षकों को बीजेपी कार्यालय के सामने धरना देने के लिए अनुमति नहीं दी गई, लेकिन कार्यलय में हलचल कम होते ही पारा शिक्षकों ने प्रदेश मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इन्हें धरना देने से रोकते हुए स्थल से हटने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- बैंकों की हड़ताल से कोल्हान में 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित, परेशान रही आम जनता

गौरतलब है कि, बुधवार को कई विपक्षी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है और उस दौरान बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. सुरक्षा कारणों से पारा शिक्षकों को कार्यालय तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा था. हालांकि, बाद में पारा शिक्षक कार्यलय पंहुचे और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में पारा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि जबतक सराकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तबतक यह अनशन जारी रहेगा. पारा शिक्षकों का कहना है कि आचार संहिता लगने से पहले हमारी मांगों पर रघुवर सरकार ध्यान दें, नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details