झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बावजूद पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी, बीजेपी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन - para teachers

राज्य में आए दिन शिक्षकों का अनशन-हड़ताल जारी है. इसी क्रम में स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को संथाल प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदशर्न किया.

भारी बारिश में प्रदर्शन करते पारा शिक्षक

By

Published : Oct 24, 2019, 11:51 PM IST

रांची:स्थायीकरण और वेतनमान की नियमावली बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को संथाल प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदशर्न किया. संथाल प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने रैली निकालकर बीजेपी कार्यालय के सामने अपनी आवाज उठाई. इस दौरान भारी बारिश के बावजूद पारा शिक्षक बीजेपी कार्यालय के समक्ष डटे रहे.

देखें पूरी खबर

नियमावली नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे
बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते पारा शिक्षकों ने हमारी मांगें पूरी करो, पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतनमान की नियमावली लागू करो, मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करो, झारखंड सरकार न्याय करो, शिक्षा मंत्री न्याय करो, नियमावली नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 24 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें

प्रशासन नहीं दे रहा कोई सुविधा
बता दें कि पिछले चार दिन से हरमू मैदान में धरना पर बैठे इन पारा शिक्षकों की तबीयत बिगड़ने लगी है. खुली छत और चारों तरफ खुला रहने के कारण ठंड से काफी परेशान हो रहे हैं तो इधर लगातार बारिश भी हो रही है. लेकिन इतने के बावजूद इनके हौसले में कोई कमी नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: लातेहार सीट से बीजेपी विधायक प्रकाश राम का रिपोर्ट कार्ड

कई पारा शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत
17 वर्षो से शिक्षण कार्य कर रहे पारा शिक्षकों को बीजेपी सरकार से उम्मीद है कि दीपावली के पहले पारा शिक्षकों को स्थायीकरण-वेतनमान लागू करके पारा शिक्षकों को सरकार तोहफा देगी. लेकिन चार दिनों से जारी इनके अनशन के बादजूद सरकार की तरफ से अभी तक कोई नहीं आया है. इससे कई पारा शिक्षकों की तबीयत भी बिगड़ गई है. प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने और खराब मौसम को देखकर मायूस होते हुए अनशनकारी मोर्चा के राज्य कमिटी सदस्यों ने पारा शिक्षकों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया और धरना स्थगित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details